BIOLOGY V.V.I QUESTION IN HINDI

Abhishek Ranavat

Biology Top 50 Question in Hindi 

सार्स (S.A.R.S.) क्या है ?

विषाणु जनित रोग

खसरा संक्रमण के कारण होता है ?

विषाणु

कुत्ते के काटने से जिस विषाणु के द्वारा घात रोग उत्पन्न होता है क्या कहलाता है ?

हाइड्रोफोबिया

हाइड्रोफोबिया रोग उत्पन्न होता है ?

विषाणु

किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है ?

लैमिनेरिया

टिक्का रोग किसमें होता है ?

मूंगफली

दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ?

लैक्टोबैसिलस

चेचक के लिए टीके का विकास किया था ?

एडवर्ड जेनर ने

सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ?

इवानोवस्की

आलू में मोजैक रोग का कारक तत्व है ?

विषाणु

जन्तुओं में होने वाली ' फूट एण्ड माउथ ' रोग किसके कारण उत्पन्न होती है ?

विषाणु

शैवालों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?

सेल्यूलोज

केल्प प्राप्त होता है ?

समुद्री शैवालों से

लाल सागर का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

शैवाल

वनस्पति विज्ञान की वह शाखा जिसके अन्तर्गत कवकों का अध्ययन किया जाता है, कहलाती है ?

माइकोलॉजी

कवकों की कोशिका भित्ति किसकी बनी होती है ?

काइटिन हेमीसेल्युलोज

वृक्षों की छालों पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?

कोर्टीकोलस

गोबर पर उगने वाले कवक कहलाते हैं ?

कोप्रोफिलस

खाली चट्टानों पर उगने वाले लाइकेन को क्या कहा जाता है ?

सेक्सीकोल्स

जापान में लोग किस लाइकेन को सब्जी के रूप में खाते हैं ?

इन्डोकार्पन

मिरगी की औषधि किस लाइकेन से प्राप्त होती है ?

परमेलिया

सबसे अधिक क्रोमोसोम किसमें पाये जाते हैं ?

टेरिडोफाइट्स में

सिल्विकल्चर वनस्पति विज्ञान की वह शाखा है जिसमें वर्णन होता है ?

शैवालों के संवर्धन का

मूलांकुर से विकसित होने वाली जड़ें कहलाती हैं ?

मूसला जड़ें

गाजर है एक ?

जड़

बरगद के पेड़ के तने से लटकने वाली मोटी जड़े कहलाती हैं ?

स्तम्भ मूल

आलू का खाने योग्य भाग होता है ?

तना

हल्दी के पौधो का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है ?

प्रकन्द

अदरक क्या है ?

राइजोम

प्याज किसका परिवर्तित रूप है ?

तना

सुगन्धित पुष्पों में परागण किसके द्वारा होता है ?

कीट

रकाश संश्लेषण की क्रिया में निम्नलिखित में से क्या बाहर निकलता है ?

ऑक्सीजन

प्रकाश संश्लेषण की क्रिया कब होता है ?

केबल दिन में

श्वसन मापन यंत्र क्या कहलाता है ?

रेस्पिरोमीटर

प्रकाश संश्लेषण में हरे पौधों द्धारा कोन-सी गैस छोड़े जाती है ?

ऑक्सीजन

फल पकाने वाला हार्मोन कौन-सा है ?

इथीलिन

प्रकाश संश्लेषण क्रिया में मुक्त होने वाली ऑक्सीजन कहाँ से आती है ?

जल

पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है ?

क्लोरोफिल

पादप रोगों का सबसे उत्तरदायी कारक कौन है ?

फफूंदी

पेड़ पौधें का खाना तैयार करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?

फोटोसिन्थेसिस

छुईमुई की पत्ती में गति होती हैं ?

कम्पानुकुंचन

खैरा रोग किस फसल से सम्बन्धित है ?

धान

खैरा रोग किसके कारण होता है ?

जस्ता की कमी के कारण

चाय में लाल रस्ट रोग किसके कारण होता है ?

हरे शैवाल

नींबू का कैंकर रोग किसके कारण होता है ?

जीवाणु

अग्निनीरजा रोग किससे सम्बन्धित है ?

सेब

आलू में ब्लैक हार्ट का कारक कौन है ?

ऑक्सीजन की कमी

पादपों में बना खाद्य पदार्थ पौधे के विभिन्न अंगो में किसके द्धारा पहुँचता है ?

फ्लोएम

डेसीबल किसे नापने के लिए प्रयोग में लाया जाता है ?

वातावरण में ध्वनि

जीन शब्द का प्रतिपादन किसने किया है ?

जोहान्सन